Menu
blogid : 24235 postid : 1384660

स्टूडेंट्स वांट्स नकल ।

social welfare
social welfare
  • 41 Posts
  • 4 Comments

जैसा कि हम सभी को पता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा इस समय चल रही है। क्लास 10th व 12th एक छात्र के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं । यह एक छात्र के जीवन के वह पड़ाव होते हैं जिसमे यदि छात्र एक अच्छा प्रदर्शन करके एक अच्छा परिणाम हासिल कर लेता है तो वह उसके संपूर्ण जीवन में उसके लिए हितकारी सिद्ध होता है। क्लास 10th एक छात्र की वह पहली ऐसी सीढ़ी होती है जिसे पार करके वह अपने एक उज्जवल भविष्य की कामना करता है व उसके उपरांत क्लास 12th वह दूसरी सीढ़ी होती है जिसमें एक अच्छा प्रदर्शन करके एक छात्र अपने उज्जवल भविष्य के लिए अग्रसर होता है । वर्तमान में यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के मकसद से योगी सरकार द्वारा कई कठोर कदम उठाए गए। जिसकी मैं सराहना करता हूं। योगी सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय में जहां यूपी बोर्ड परीक्षा हो रही हैं प्रत्येक क्लास में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कराई गई है। जिससे क्लास में परीक्षा के दौरान नकल होने से बचाव हो सके। योगी सरकार की सख्तियों के चलते यूपी में लगभग 10 लाख से ऊपर परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है । यदि बात हम अपने जिले बरेली की करें तो सिर्फ और सिर्फ बरेली जिले में ही लगभग 14 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने नकल ना मिलने के कारण से यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी है। यह परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थी सिर्फ और सिर्फ वही है जिन्होंने संपूर्ण वर्ष ना कोई पढ़ाई की ना ही किसी भी विषय का अध्ययन किया। वह सिर्फ और सिर्फ इसी आस में बैठे रहे कि परीक्षा के दौरान नकल मिल जाएगी। लेकिन योगी सरकार की सख्तियों के बाद उनके इरादे नाकाम दिख रहे हैं। जिसके चलते परीक्षार्थी परीक्षा ही नहीं दे रहे हैं। योगी सरकार की मैं सराहना करता हूं कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के उद्देश्य से उन्होंने ये सख्त कदम उठाए है । जो परीक्षार्थी मेहनत करते हैं उनको उनके मेहनत का परिणाम मिल सके । योगी सरकार शिक्षा के वर्ग में एक अच्छा कार्य कर रही है । तथा सरकार के संग संग परीक्षार्थियों को भी यह समझना चाहिए कि उनको अपनी मेहनत से अपना एक सफल व अच्छा परिणाम हासिल करना चाहिए। ना की नकल का सहारा लेना चाहिए। क्योंकि वर्तमान समय में यदि आपके पास एक अच्छी शिक्षा है तभी आपका भविष्य उज्जवल हो सकता है। या यूं कहें कि आपके उज्जवल भविष्य हेतु आपकी सफल मेहनत व आपकी शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है ।

लेखक अमन सिंह
(सोशल एक्टिविस्ट व आरटीआई एक्टिविस्ट)
प्रेमनगर ,बरेली ,उत्तर प्रदेश
मो. 8265876348

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh