Menu
blogid : 24235 postid : 1319101

सोशल इवेन्टस से समाज मे फैलती है जागरूकता ।

social welfare
social welfare
  • 41 Posts
  • 4 Comments

वर्तमान समय मे हमारे समाज के सभी लोग अपने अपने जीवन की कार्यशैली मे इतना अधिक व्यस्त हो गए है कि उनके पास अपने शरीर की तंदरूस्ती , फिटनेस आदि के लिए समय ही नही होता है और अगर किसी के पास कुछ समय होता भी है तो वह अपना वह समय फिटनेस सेटंर पर पैसा बर्बाद करके सेहत बनाने मे लगाना पंसद करते है। एेसे मे हमारे समाज मे सोशल इवेन्टस का होना बेहद जरूरी हो गया है । समय समय पर सोशल इवेन्टस के होने से समाज मे एक अच्छा संदेश जाता है । सोशल इवेन्टस सिर्फ मनोरंजन ही नही बल्कि सेहत व तंदरूस्ती का भी व्याख्यान करते है । सोशल इवेन्टस फिटनेस की एक एेसी सीड़ी है जिसमे कि बच्चे , युवा , महिलाएँ व बुजुर्ग हर वर्ग के व्यक्ति अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराकर सफलता व सेहत को प्राप्त कर सकते है । हमारे समाज का प्रत्येक वर्ग इन दिनो अपनी व्यस्त कार्यशैली मे से समय निकालकर सोशल इवेन्टस मे बढ़ चढ़करे हिस्सा लेने के लिए तैयार रहते है । गौरतलब तो यह है कि इन दिनो हमारा यूथ तो कुछ ज्यादा ही इन इवेन्टस के प्रति दिलचस्पी दिखाता नजर आता है । एेसे सोशल इवेन्टस हमारे समाज के सामने एक अच्छे मार्गदर्शक के रूप मे कार्य करते है । इन दिनो हमारे समाज का कुछ प्रतिशत भाग एेसा भी है जो कि समाज मे होने वाले इन सोशल इवेन्टस को कोई भी अहमियत नही देता बल्कि उन्हे समय की बर्बादी समझता है । किन्तु हमे इस बात का हर्ष होना चाहिए कि समाज का लगभग 70 प्रतिशत भाग इन सोशल इवेन्टस के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देता है । इस बात मे कोई भी दो राय नही है कि यदि हमारे समाज मे समय समय पर सोशल इवेन्टस का आयोजन होता रहेगा तो हमारा सम्पूर्ण समाज जागरूकता की ओर अपने कदमो को बढ़ाएगा ।

अमन सिंह (सोशल एक्टिविस्ट)बरेली

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh